निया शर्मा अपने हर अंदाज से लोगों को दीवाना बना देती हैं अब निया की लेटेस्ट वेकेशन की तस्वीरें सामने आई हैं क्या आपने देखी? निया पिंक कलर के फ्रंट कट क्रॉप टॉप और पिंक स्कर्ट में काफी सिजलिंग लगीं निया ने अपने लुक को ओपन हेयर और गॉगल्स के संग पूरा किया था निया बोट पर बैठ खुली हवा का आनंद लेती दिख रही हैं निया ने बोट पर खड़े होकर टाइटैनिक पोज को रिक्रिएट किया निया गोवा बीच पर बिकिनी पहने हुए नजर आईं ब्लैक बिकिनी संग गॉग्लस लगा निया शर्मा ने दिखाई कातिलाना अदाएं निया शर्मा ने अपनी मां संग सेलिब्रेट किया न्यू ईयर वेकेशन निया ने मां संग बोट पर दिए जमकर पोज मां-बेटी के बीच दिखी खूबसूरत बॉन्डिंग निया ने बोट पर फ्रेंड्स् संग भी की जमकर मस्ती