लाखों कमाने वाली निया की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था जब 9 महीने तक एक भी रुपए नहीं कमा पाई थीं निया कहती हैं कि उन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर जगह बनाई है निया ने ये भी कहा कि 'एक हजारों में मेरी बहना है' से उन्हें पहचान मिली हालांकि इस शो के खत्म होने के बाद बीच में एक साल का गैप हो गया. एक्ट्रेस ने कहा 'एक हजारों में मेरी बहना है' के खत्म होने और 'जमाई राजा' शुरू होने में 9 महीने का गैप था मुंबई में वो अकेली रहा करती थीं, बिल्कुल नई थीं, दोस्त भी नहीं थे कुछ खास निया ने इस दौरान खुद पर फोकस किया, बेली डांस सीखा इन 9 महीनों के दौरान निया ने बिल्कुल भी पैसे नहीं कमाए निया कहती हैं एक वो समय ऐसा था जो मैं दोबारा जीना नहीं चाहती हूं निया ने ये भी कहा कि पहले आज की तरह इंस्टाग्राम के जरिए इनकम नहीं होती थी