निया शर्मा आज बेशक बतौर एक्ट्रेस अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं लेकिन निया ने एक्टिंग से ही करियर की शुरुआत नहीं की थी, इससे पहले वो किसी और फील्ड में काम कर चुकी हैं निया को सबसे ज्यादा पहचान जमाई राजा में रोशनी की भूमिका निभाकर मिली निया की एक्टिंग के लोग मुरीद हैं इस वजह से वो टीवी की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं निया ने दिल्ली से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है ऐसे में मुंबई शिफ्ट होने से पहले निया ने जर्नलिस्ट के तौर पर काम किया निया शर्मा का रियल नेम नेहा शर्मा था डेब्यू से पहले उन्होंने इसे चेंज कर लिया निया शर्मा जब बहुत छोटी थीं तभी उनके पिता की डेथ हो गई थी काली- एक अग्निपरीक्षा से निया से डेब्यू किया था निया ने 2017 में डिजिटल डेब्यू किया था निया की वेब सीरीज ट्विस्टेड ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं