Niagra Falls दुनियाभर में मशहूर है यह कनाडा और अमेरिका की सीमा पर स्थित है हर सेकंड 1,416 टन पानी फॉल्स के ऊपर से बहता है नाइगरा फॉल्स नियाग्रा नदी पर स्थित है इन झरने का निर्माण 12,000 साल पहले हुआ था नाइगरा फॉल्स के दो भाग होते हैं - Horseshoe Falls और American Falls फॉल्स होर्सशू फॉल्स की गहराई लगभग 188 फुट (57 मीटर) है यह भाग लगभग 2,600 फुट (792 मीटर) चौड़ा होता है जबकि अमेरिकन फॉल्स की गहराई लगभग 70-110 फुट (21 मीटर) है इस भाग की चौड़ाई लगभग 1,060 फुट (323 मीटर) होती है