साल 2023 की मिस यूनिवर्स को चुन लिया गया है

निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस मिस यूनिवर्स 2023 बन गई हैं

मिस यूनिवर्स के ऐलान के बाद शेन्निस पलासियोस को ताज पहनाया गया

शेन्निस पलासियोस को ये ताज अमेरिका की आर बोनी गेब्रियल ने पहनाया

इस मौके पर निकारागुआ की ये हसीना बेहद खुश नजर आईं

अमेरिका के एल सैलवेडर में मिस यूनिवर्स 2023 का फाइनल हुआ

शेन्निस पलासियोस ने ये खिताब 23 साल की उम्र में अपना नाम किया है

शेन्निस पलासियोस ने मास कम्यूनिकेशन में पढ़ाई की है

रिपोर्ट्स, के मुताबिक, शेन्निस को स्पोर्ट्स में भी दिलचस्पी है

83 देशों की हसीनाओं को पछाड़ते हुए शेन्निस पलासियोस मिस यूनिवर्स बन गई हैं