जिस मंदिर में शिव-पार्वती ने की थी शादी उसी मंदिर मे की शादी इस मशहूर एक्ट्रेस निकिता शर्मा ने अपने गांव में रचा ली गुपचुप शादी निकिता ने अपने गांव में सिंपल तरीके से रचाई शादी 14 नवंबर 2021 को की थी शादी निकिता ने रोहनदीप सिंह के साथ लिए सात फेरे निकिता ने शादी शिव मंदिर में तमाम दिखावों से दूर जाकर की शादी निकिता शर्मा को टेलीविजन सीरियल ‘स्वरागिनी’ से फेम मिला था करियर में अच्छा मुकाम हासिल करने के बाद वो अपनी शादीशुदा जिंदगी शुरू कर दी है फैंस उनकी इस सिंपल वेडिंग से खासा इंप्रेस दिखाई दे रहे हैं उनके इस अंदाज की खूब तारीफें कर रहे हैं