आदिकाल में हमारे पूर्वजों ने अलग-अलग भाषाओं में लिखे हैं कई ग्रंथ ग्रंथों को पढ़ना लाभकारी माना जाता है, इससे मिलता है मार्गदर्शन भारत में एक ऐसा शापित ग्रंथ है, जिसे पढ़ने से हो जाती है मौत या फिर मिलता है खजाना एक यक्षिणी के लिखे निलावंती ग्रंथ को लेकर महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में प्रचलित है यह धारणा माना जाता है कि इस ग्रंथ को आधा पढ़कर छोड़ने वाला हो जाता है पागल वहीं इस ग्रंथ को बुरी नियत से पढ़ने वाले की हो जाती है मौत इसे पूरा पढ़ने वाला पशु-पक्षी से बात कर पता लगा सकता है छिपे खजाने का रहस्य इसे निलावंती नाम की एक यक्षिणी ने लिखकर दे दिया था श्राप साहित्य में मिलता है निलावंती ग्रंथ का वर्णन, लेकिन नहीं है इसकी कोई प्रति एबीपी न्यूज ऐसी किसी ग्रंथ के तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है