निपाह वायरस: बिना धोए गिरे हुए फल खाना खतरनाक

निपाह वायरस जानवरों से मनुष्यों में आने के बाद और संक्रामक होता है.

निपाह फायरस फ्रूट बैट से सबसे ज्यादा फैलता है.

फ्रूट बैट अपनी लार फल पर ही छोड़ देते हैं.

फिर ये फल खाने वाले जानवर या इंसान निपाह वायरस से संक्रमित हो जाते हैं.

इस वायरस का जानवरों से मनुष्यों में जाना बहुत खतरनाक है.

निपाह वायरस की पहचान करना बहुत जरूरी है.

अगर हम फल धोकर नहीं खाते तो इससे वायरस का जानवरों से इंसानों में पहुंचना शुरू हो जाता है.

निपाह के मद्देनज़र लोगों से सावधानियां बरतने को कहा जा रहा है.

हेल्थ से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं.