निसाबा गोदरेज भले ही पहली पीढ़ी की उद्यमी नहीं हों, लेकिन उद्यम की दुनिया में उनकी सफलता की कहानी किसी से कम नहीं है.



अभी रेमंड्स के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बिजनेस का करीब 3000 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की खबरों के बाद निसाबा चर्चा में हैं.



यह डील गोदरेज को कामसूत्र से लेकर पार्क एवेन्यू जैसे हाइजीन व डियोड्रेंट ब्रांड दिलाने जा रहा है.



इससे पहले ही गोदरेज के पास गुड नाइट से लेकर एअर फ्रेशनर जैसे तमाम लोकप्रिय प्रॉडक्ट हैं.



निसाबा गोदरेज को पारिवारिक बिजनेस की कमान कुछ सालों पहले पिता आदि गोदरेज से मिली थी.



उनकी अगुवाई में गोदरेज समूह ने हैरान करने वाली तरक्की की है.



जब निसाबा गोदरेज को कमान मिली थी, तब गोदरेज समूह 9,600 करोड़ रुपये की कंपनी थी.



आज के समय में गोदरेज समूह की वैल्यू 42,500 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है.



उन्होंने व्हार्टन स्कूल से ग्रेजुएट किया है और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की पढ़ाई की है.



एक अनुमान के हिसाब से 2023 में निसाबा गोदरेज की नेटवर्थ करीब 1200 करोड़ रुपये है.