अनुपमा का नया प्रोमो आया है जिसमे जल्द ही डिंपी के पति समर की मौत होने वाली है लेकिन उससे पहले ही डिंपी को किसी और शख्स से प्यार हो गया है अनुपमा में निशी सक्सेना डिंपी का रोल निभा रहीं हैं निशी सक्सेना की एक वीडियो वायरल हो रही है वीडियो में डिंपी बता रही हैं कि रमेंश को भुलाने के लिए राहुल से बात करनी शुरु की थी आगे निशी कहती हैं अब राहुल को नहीं भुला पा रही हूं एक्ट्रेस के इस फनी वीडियो पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं बता दें कि निशी और समर रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त हैं ये अक्सर अपनी तस्वीरें समर संग पोस्ट करती रहती हैं