नीता अंबानी की छोटी बहू हैं राधिका मर्चेंट राधिका मर्चेंट का लहंगा कलेक्शन काफी बढ़िया है अबू जानी संदीप खोसला के डिज़ाइन किए हुए लहंगे में राधिका मर्चेंट ग्रेसफुल लग रही हैं राधिका ने गोल्ड ज़री, क्रिस्टल और रेशम का बेहतरीन ज़रदोज़ी वर्क का लहंगा पहना है हाथ से बने रेशम ट्यूल ब्लाउज और दुपट्टे ने लुक को पूरा किया राधिका ने यह लहंगा अपनी मेहंदी सेरेमनी में पहना था फूलों की बूटियों और शीशों के साथ सजा मल्टी कलर रेशम लहंगा बहुत सुंदर लग रहा है पिंक बेस पर मल्टी कलर काफी अट्रैक्टिव लग रहा है राधिका का पेस्टल कलर लहंगा भी ग्लैमरस लुक दे रहा है राधिका मर्चेंट का लहंगा कलेक्शन देखने लायक है