नीता अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की वाइफ हैं

नीता अंबानी काफी लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीती हैं

नीता अंबानी की साड़ी से लेकर पर्स तक सभी चीजें काफी महंगी होती हैं

नीता अंबानी की डेली यूज की चीजें भी बेशकीमती हैं

नीता अंबानी चाय के साथ अपनी सुबह की शुरुआत करती हैं

नीता अंबानी का वो चाय का प्याला भी काफी महंगा होता है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान के बने कप में नीता अंबानी चाय पीती हैं

नीता अंबानी का ये कप जापान के क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक का है

चाय के कप पर सोने की परत का बॉर्डर भी है

इस चाय के एक कप की कीमत करीब 3 लाख रुपये है