नीता अंबानी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल जीना पसंद करती हैं. नीता अंबानी अपने दिन की शुरुआत 3 लाख रूपए कि कॉफ़ी से करती हैं. नीता अंबानी जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड के ‘नॉरिटेक कप’ में कॉफ़ी पीती हैं. इस कप की क़ीमत 3 लाख रुपये है. नीता अंबानी को लग्ज़री गाड़ियों का भी बेहद शौक है. उनकी पसंदीदा कार Maybach 62 है, जिसकी क़ीमत 10 करोड़ रुपये है. नीता अंबानी अपने स्टाइलिश व महंगे कपड़ों के लिए भी जानी जाती हैं. वो अपनी ड्रेस और जूते दूसरी बार नहीं पहनती हैं. नीता अंबानी 2.21 करोड़ का हैंड बैग इस्तेमाल करती हैं, उनके पास Jimmy Choo और Goyard के कई सारे बैग हैं. नीता अंबानी ने ‘रिलाइंस इंडस्ट्रीज़’ के सीईओ के बेटे की शादी में भी 40 लाख रुपये की डिज़ाइनर साड़ी पहनी थी. नीता अंबानी कस्टमाइज़्ड लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं, जिसकी क़ीमत 40 लाख रुपये के क़रीब है. नीता अंबानी जिस बोतल से पानी पीती हैं उसकी कीमत 44 लाख रूपए है. नीता अंबानी को ज्वेलरी का भी बेहद शौक है. वो सिर्फ़ वही ज्वेलरी पहनती हैं, जिसमें करोड़ों के डायमंड लगे होते हैं.