इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नितिन देसाई का आता है

उन्होंने 180 करोड़ की कर्ज की वजह से सुसाइड कर लिया

मिताली शर्मा की हालत इतनी खराब हो गई थी कि वो भिख मांगने लगी थी

90 दशक के पॉपुलर विलेन महेश आनंद का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है

महेश आनंद तीन दिनों तक अपने फ्लैट में मरे पड़े हुए थे

इस लिस्ट में एके हंगल का भी नाम शामिल है

एके हंगल को भी अपने आखिरी दिनों में आर्थिक दिक्कतों से गुजरना पड़ा था

भगवान दादा ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए बंगला, गाड़ी सब गिरवी रख दिया था

जिसकी वजह से भगवान दादा सड़क पर आए थे

राज किरण भी परिवार की वजह से सड़क पर आ गए थे