नीतीश कुमार की गिनती देश के बड़े नेताओं में होती है. वे पहली बार 2005 में बिहार के सीएम बने. 2022 में आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली. जेपी आंदोलन से प्रभावित होकर राजनीति में आए. नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 में हुआ था. आरजेडी के साथ गठबंधन में सरकार चला रहे हैं. नीतीश कुमार ने इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. 1985 में वे पहली बार विधायक चुने गए. एडीआर के मुताबिक, नीतीश कुमार करोड़पति हैं. उनकी संपत्ति तीन करोड़ से ज्यादा की है.