खूबसूरती में एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं क्रिकेटर नीतीश राणा की वाइफ सांची किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं नीतीश और सांची की शादी साल 2019 में हुई थी सांची मारवाह पेशे सेइंटीरियर डिजाइनर हैं सांची सोशल मीडिया परकाफी एक्टिव रहती हैं सांची की तस्वीरें सोशल मिडिया पर काफी वायरल होती रहती हैं सांची ने इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है उन्होंने कई नामी इंटीरियरडिजाइनर से ट्रेनिंग भी ली है नीतीश और सांची की जोड़ी काफी अच्छी लगती है सांची-नीतीश ने 3.5 साल एक दूसरे को डेट किया था.