यह समुद्र जॉर्डन और इजाइल के बीच में है

इस समुद्र में इंसान तो छोड़िए, कुछ भी नहीं डूबता है

विश्व में इस समुद्र को डेड सी यानी मृत सागर के नाम से भी जाना जाता है

यह समुद्र तल से काफी नीचे है

समुद्र के हिसाब से तकरीबन 1388 फीट नीचे है

धरती के सबसे निचले बिंदू होने की वजह से इसकी डेंसिटी ज्यादा है

डेंसिटी ज्यादा होने की वजह से इसका पानी नीचे से ऊपर आता है

खास बात यह भी है कि इस समुद्र में एक भी जीव जिंदा नहीं बचता है

कोई मछली डाले तो वह भी जिंदा नहीं बचेगी

इसके पानी में खारापन, जिंक, सल्फर, मैग्नीशियम आदि खनिज हैं