NMRC ने SBI के साथ मिलकर मेट्रो कार्ड का एक नया मॉडल लॉन्च किया है NMRC ने अपना नए अंदाज में एसबीआई-सह कार्ड को लॉन्च किया है जो कि सफल चंद्रयान थीम बेस्ड है NMRC के एमडी लोकेश ने बताया कि ये थीम कार्ड के लिए हमने बड़े ही विचार विमर्श के बाद रखा है एनएमआरसी और डीएमआरसी की सिंगल यूज कार्ड के लिए बात चल रही है जल्द ही एक ही कार्ड से कोई भी यात्री नोएडा मेट्रो और दिल्ली मेट्रो में सफर कर सकेगा इसके साथ ही टिकट वेंडिंग मशीन हर स्टेशन पर लगाई जाएगी जिसकी शुरुआत नोएडा सेक्टर 51 से कर दी गई है नए कार्ड पर यात्री को अब भारत द्वारा लांच किए गए सफल चंद्रयान की तस्वीर देखने को मिलेगी, जोकि काफी आकर्षक है बता दें इससे लाखों लोगों को लाभ होगा वहीं, इसके साथ मैट्रो कार्ड रखने की झंझट भी खत्म होगी