नोरा फतेही देश की बेस्ट डांसर में से एक हैं उनका 6 फरवरी को बर्थडे है बिग बॉस 9 में आने के बाद से नोरा को पहचान मिली जबकि इससे पहले उन्होंने कई हिंदी और साउथ की फिल्मों में काम भी किया था नोरा का जन्म कनाडा में हुआ था उनके बहुत कम फैंस जानते हैं कि नोरा ने कभी टेलीकॉलर के तौर पर भी काम किया है नोरा जब भारत आईं तो उनके पास सिर्फ 5000 रुपए थे ये बात उन्होंने एक इंटरव्यू में बताई थी उन्हें फिल्म सत्यमेव जयते में दिलबर गाने पर डांस की वजह से पॉपुलैरिटी मिली थी नोरा फतेही आज कल डांस रियलिटी शो में नजर आती हैं