नोरा का डांस फैन्स को काफी पसंद आता है

नोरा काफी लंबे वक्त से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुकी हैं

नोरा को लोगों के बीच आइटम सॉन्ग साकी साकी से इन्हें पहचान मिली थी

नोरा का जन्म कनाडा में हुआ और वो कैनेडियन मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं

नोरा ने भारत में करियर की शुरुआत रियलिटी शो बिग बॉस से की थी

साल 2015 में वो सलमान खान के शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं थीं

शो में तीन हफ्ते की जर्नी से नोरा ने अपने कई चाहने वाले बना लिए थे

इसके बाद नोरा टीवी डांस शो झलक दिखला जा का हिस्सा भी बनीं थी

नोरा फतेही का नाम कई सितारों संग जुड़ता नजर आया

नोरा फतेही डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में बतौर गेस्ट नजर आई थीं