नोरा फतेही इंडिया की नहीं कनाडा की रहने वाली हैं. ऐसे में वो भारत क्यों आईं, ये सवाल हर किसी के जेहन में उठता है एक इंटरव्यू में नोरा फतेही ने बताया था कि उन्हें इंडिया क्यों आना पड़ा? नोरा फतेही अपने सपनों को उड़ान देने के लिए इंडिया आई थीं नोरा का सपना था कि वो एक्ट्रेस बनें नोरा जब इंडिया आई थीं तो उनके पास सिर्फ 5 हजार रुपये थे सबसे पहले नोरा फतेही को बिग बॉस में देखा गया था हालांकि, शो में नोरा की जर्नी लंबी नहीं थी, लेकिन पॉपुलैरिटी खूब मिली बिग बॉस हाउस में उन्हें प्रिंस नरूला संग इश्क फरमाते हुए भी देखा गया था हाल ही में नोरा को 'एन एक्शन हीरो' में आइटम नंबर करते देखा गया नोरा फतेही के इंस्टाग्राम पर 43.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं