यहां किया क्राइम तो तीन पीढ़ियों तक मिलेगी सजा! दुनिया में लगभग 195 देश है, जिनकी अलग-अलग कानून व्यवस्था है इस बीच एक देश ऐसा भी है जहां क्राइम करने पर तीन पीढ़ियों को सजा मिलती है यह देश कोई और नही बल्कि नॉर्थ कोरिया है, जहां तानाशाही शासन चलता है नार्थ कोरिया के अजीबोगरीब कानून दुनियाभर में सुर्खियों में रहते हैं यहां क्राइम करने वाले इंसान के साथ ही उसके दादा-दादी, मां-बाप और बच्चों को भी सजा मिलती है रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां सख्त कानून इसलिए बनाए गए हैं ताकि कैदी भागने की न सोचें देशद्रोहियों के लिए अलग से जेल बनाई गई है, जहां महिला कैदी को भी बहुत कष्ट भरी सजा दी जाती है यहां कैदियों को पीने के लिए बहुत कम पानी और खाने में बस मक्के के कुछ दाने दिए जाते हैं देश में शादीशुदा महिला को छोड़कर अन्य किसी को भी अपनी मर्जी से हेयर स्टाइल रखने की आजादी नहीं है