नॉर्थ कोरिया के इस 'शापित होटल' को देखकर चौंक जाएंगे आप



उत्तर कोरिया अपने अजीबोगरीब कानून और अन्य चीजों के लिए अक्सर चर्चाओं में रहता है



यहां पिरामिड की शेप में एक इमारत बनी हुई है जो काफी रहस्यमयी है



यह होटल उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयोंग में बना हुआ है, जिसमें 105 कमरे हैं



उत्तर कोरिया के इस होटल को रयुगयोंग कहा जाता है जो कि 330 मीटर ऊंचा है



अमेरिकी मैगजीन ईस्क्वाइयर इस होटल को मानव इतिहास की सबसे खराब इमारत बता चुकी है



रयुगयोंग होटल को 'शापित होटल' या 'भुतहा होटल' भी कहा जाता है



जब इस होटल को बनाया गया था, तब इस पर करीब 55 अरब रुपये खर्च हुए थे



यह होटल आज तक नहीं खुल पाया है क्योंकि इसका काम अभी भी आधा-अधूरा है



इस होटल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है