इस देश में अगर सरकार के हिसाब से नहीं कराया हेयर कट तो मिलेगी सजा



यह देश नॉर्थ कोरिया है, जो कि अपने अजीबो-गरीब कानून के लिए फेमस है



उत्तर कोरिया में इतने अनोखे कानून बनाए गए हैं, जिसे सुनकर सब चौंक जाते हैं



यहां हेयर कटिंग को लेकर भी कानून बना हुआ है, जो सभी को हर हाल में मानना पड़ता है



उत्तर कोरिया में सरकार की ओर से 28 हेयर कटिंग स्टाइल दिए गए हैं



इन हेयर स्टाइल में से 18 महिलाओं के लिए और 10 पुरुषों के लिए बने हुए हैं



उत्तर कोरिया में रहने वाले लोगों के लिए ये हेयर कट कराना अनिवार्य है



अगर किसी ने इस तरह से बाल नहीं कटवाए तो ये गुनाह माना जाएगा



इतना ही नहीं हेयर कट न कराने पर सजा का प्रावधान भी है



यहां किसी शख्स के अपराध करने पर सजा तीन पीढ़ियों तक दी जाती है