दुनिया का एक ऐसा शहर जहां यमराज की एंट्री बैन है



इस शहर में 70 सालों से एक भी मौत नहीं हुई



नॉर्वे और नॉर्थ पोल के बीच उतरी ध्रुव में स्थित है लॉन्ग इयरबेन शहर



असल में यहां पूरे साल बहुत भयंकर ठंड पड़ती है



तापमान एक डीप फ्रीजर की तरह है, जिस वजह से लाश सड़ती नहीं है



इसी वजह से सरकार ने यहां मरने पर लगा रखा है प्रतिबंध



रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में आखरी मौत इनफ्लुएंजा वायरस से 1917 में हुई थी



तब लाश वहीं गाड़ दी गई थी, ये लाश आजतक सड़ी नहीं है और वायरस भी मौजूद है



जब भी कोई मरने वाला होता है तो उसे हेलीकॉप्टर से दूसरी जगह भेज दिया जाता है



इस शहर पर बनी है 'फोर्टीट्यूड' नाम की टीवी सीरिज