भारत को नुकसान पहुंचाने वाले देशों में पाकिस्तान और चीन के नाम सबसे ऊपर हैं



लेकिन आर्थिक नजरिए से ना तो पाकिस्तान और ना ही चीन सबसे बड़ा दुश्‍मन है



भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था का सबसे बड़ा दुश्मन महंगाई है



जिसे कम करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है



वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.2 फीसदी दर से बढ़ी थी



सरकार का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 7.3 फीसदी रहेगी



इंडिया रेटिंग्स के चीफ इकोनॉमिस्ट ने देश में महंगाई और इकोनॉमी को लेकर चेतावनी जाहिर की है



इकोनॉमिस्ट देवेंद्र पंत के अनुसार इंडियन इकोनॉमी कम कंजंप्शन ग्रोथ चुनौती का सामना कर रही है



इसका कारण महंगाई है जो लोअर इनकम ग्रुप को प्रभावित कर रही है



देश की इकोनॉमी तेल की कीमतों में इजाफे के दोहरे झटके से निपटने की क्षमता रखती है



मगर चुनौती महंगाई को नीचे लाने की है