आपको शायद नहीं पता हो कि भारत में एक प्राइवेट हिल स्टेशन भी है



इसका नाम है लवासा सिटी, जो मुंबई के पास स्थित है



मजेदार है कि यह प्राइवेट हिल स्टेशन अंबानी या अडानी का नहीं है



लवासा सिटी को हाल ही में एनसीएलटी के जरिए बेचा गया है



और उसे खरीदा है डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज ने



डार्विन ग्रुप की डार्विन प्लेटफॉर्म इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 1,814 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी



डार्विन ग्रुप में 21 से ज्यादा कंपनियां शामिल हैं



ये कंपनियां 11 देशों में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही हैं



डार्विन ग्रुप के चेयरमैन हैं अजय हरिनाथ सिंह



जिनकी सभी कंपनियों की वैल्यू 68 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है