इन दिनों हर जगह रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की ही चर्चा है लेकिन 7 दिसंबर को साउथ की फिल्म हाय नाना रिलीज हुई है जिसने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर ली फिल्म में नानी और मृणाल ठाकुर की जोड़ी दिखाई दी पहले दिन फिल्म ने सिनेमाघरों में 6.10 करोड़ की कमाई की है जबकि वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 9.8 करोड़ रुपये है वहीं हाय नाना के 2 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं साथ ही फिल्म बुक माय शो में ट्रैंड पर चल रही है नानी की ये फिल्म एक प्यारे पिता और उसके 6 साल के बच्चे की कहानी है मेकर्स ने हाय नाना में कुल 65 करोड़ रुपये खर्च किए हैं