भगवान भोले नाथ की नगरी काशी ने अब गोवा को पीछे छोड़ दिया है

दरअसल जब बात हम गोवा की करते हैं तो जेहन में वहां के खूबसूरत बीच

उन बीच पर बैठे हुए देशी और विदेशी सैलानी, समंदर में शिप पर कैसिनो, आलीशन होटल उनकी चमक दमक का नजारा सामने आने लगता है

यानी की बात हम पर्यटकों और उनसे होने वाली कमाई की कर रहे हैं

जी हां पर्यटन के क्षेत्र में काशी ने महज 2 साल में गोवा को पछाड़ दिया है

वाराणसी जिसे बनारस या काशी के नाम से भी जाना जाता है

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाइयां मिली हैं

पर्यटन विभाग की तरफ से जारी वर्ष 2022 के आंकड़ों के मुताबिक रिकॉर्ड तोड़ 7.12 करोड़ से ज्यादा घरेलू पर्यटक आए हैं

पर्यटक दर्शन-पूजन के साथ गंगा स्नान करते हैं

वहीं 2023 में यह संख्या 13 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है.