SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश की मिनिमम राशि 500 रुपये है सेबी अब इस लिमिट को कम करने की तैयारी में है अब 250 रुपये से SIP की शुरुआत कर सकते है इस तरह छोटे निवेशक भी आसानी से SIP के जरिए निवेश कर सकेंगे बकौल AMFI, इस साल नवंबर महीने में पहली बार SIP निवेश 17 हजार करोड़ के पार निकला 2020 में ये आंकड़ा 97000 करोड़ रुपये और 2021 में 1.14 लाख करोड़ रुपये था 2022 में एसआईपी से 1.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया था जबकि 2023 के नवंबर तक में आंकड़ा 1.66 लाख करोड़ रुपये हो चुका है एसआईपी के जरिए निवेश लगातार बढ़ रहा है निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरुर लें