हरियाणा के नूंह (Nuh) जिले में हिंसक झड़पों के बाद कर्फ्यू लग गया है क्या आप जानते है नूंह जिले का पहले क्या नाम हुआ करता था? सबसे पहले इसका नाम सत्यमेव पुरम था यह नाम महात्मा गांधी के एक नारे पर रखा गया था आजादी के बाद मुसलमान पाकिस्तान जाने लगे थे उन्हें रोकने के समय गांधी जी ने सत्यमेव जयते का नारा दिया था वहीं से इस जिले का नाम सत्यमेव पुरम पड़ा 2005 में इसका नाम मेवात कर दिया गया 2016 में भाजपा सरकार ने जिले का नाम बदल दिया तब से इस जिले का नाम नूंह है