ज्‍योतिष शास्‍त्र की शाखा अंक ज्‍योतिष में जन्‍म तारीख से भविष्‍य जानने के तरीके बताए हैं.



अंक ज्‍योतिष में 1 से लेकर 9 तक के मूलांक होते हैं.



इसमें व्यक्ति की जन्म तारीख के अनुसार जो अंक प्राप्त होते हैं,



उन अंको को उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाता है.



किसी भी महीने की 1, 10 तारीख को जन्‍मे जातकों का मूलांक 1 है.



किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को



जन्‍मे लोगों की निर्णय क्षमता अच्‍छी होती है.



योजना-रणनीति बनाने की कमाल की काबिलियत होती है.



7, 16, 25 तारीख को जन्‍मे जातक निर्णय लेने में अच्‍छे होते हैं.



5, 14, 23 तारीख को जन्‍मे जातक बहुत तेज दिमाग के होते हैं.