अंक ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति की जन्मतिथि के



आधार पर उसके व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है.



जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21



और 30 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 3 होता है.



मूलांक 3 की लड़कियां स्वाभिमानी होती है, जल्दी सफलता हासिल करती हैं.



ये ससुराल के लिए, पति और सास-ससुर के लिए भाग्यशाली मानी जाती है.



मूलांक 3 की लड़कियों का भाग्य शादी के बाद उजागर होता है.



यह लड़कियां ससुराल में मान-सम्मान पाती हैं.