अंक ज्योतिष के अनुसार,



जिन लोगों का जन्म महीने की 3, 12, 21 और 30 हुआ है,



उनका मूलांक 3 होता है.



3 मूलांक वाले लोगों के ग्रह स्वामी बृहस्पति माने जाते हैं.



इन्हें अपनी आजादी बहुत पसंद होती है.



बातचीत करने में कुशल होते हैं,



इसलिए लोग इनके साथ रहना पसंद करते हैं.



मूलांक 3 के जातक पॉजिटिव एटिट्यूड यानी



आशावादी और सकारात्मक दृष्टिकोण वाले होते हैं.



ये लोग बहुत ही सहज और सरल स्वभाव के माने जाते हैं.



दूसरों पर शक नहीं करते, सब पर जल्दी भरोसा कर लेते हैं.