अंक ज्योतिष का हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा महत्व है.



ज्योतिष शास्त्र की यह प्रमुख विधा व्यक्ति के जन्मतिथि के



आधार पर उसके व्यक्तित्व और भविष्य की जानकारी देता है.



अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी महीने के



6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वालों का मूलांक 6 होता है.



मूलांक-6 के जातकों पर शुक्र देव का प्रभाव होता है.



ये लोग जीवन में खूब नाम कमाते हैं.



मूलांक 6 के लोग महंगी और लग्जरी चीजों के बड़े शौकीन होते हैं.



साथ ही ये लोग खूब पैसा खर्च करने वाले होते हैं.