अंकशास्‍त्र में व्‍यक्ति के मूलांक के आधार पर



उसकी पर्सनालिटी और भविष्‍य के बारे में बताया जाता है.



मूलांक व्‍यक्ति की जन्‍म तारीख का जोड़ होता है



और हर मूलांक के व्‍यक्ति की अपनी खासियतें होती हैं.



जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की



4,13 या 22 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 4 होगा.



इस अंक के जातकों पर राहु का प्रभाव रहता है.



मूलांक 4 के जातक बेहद तेज, कूटनीति में माहिर होते हैं.



ये लोग मतलबी और दूसरों से अपना काम निकलवाने में भी माहिर होते हैं.



ये लोग दोस्‍त बनाने में देरी नहीं करते हैं लेकिन



कोई इनके काम में बाधा पहुंचाए तो उसे तुरंत हटा भी देते हैं.



मूलांक 4 के जातक खर्चीले होते हैं और खान-पान पर खूब पैसा लुटाते हैं.