आमिर खान की बेटी आयरा ने 3 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड नुपुर संग शादी कर ली इससे पहले कपल के कई प्री वेडिंग फंक्शन्स हुए शादी को फैंस ने अब तक की सबसे सिंपल वेडिंग बताया शादी में आयरा चप्पल और हैरम पेंट में नजर आई तो वहीं दूल्हे राजा नुपुर बनियान और शॉर्ट्स में बारात लेकर पहुंचे लेकिन अब फैंस के मन में सवाल ये है कि आमिर के दामाद कितना कमाते हैं नेटवर्थ की बात करें तो जीक्यू के अनुसार ये 8.02 करोड़ रूपये हैं, नुपुर प्रोफेशनल फिटनेस कोच हैं तो वहीं आमिर खान की कुल नेटवर्थ लगभग 1862 करोड़ रूपये है आमिर अपने दामाद नुपुर से कई ज्यादा अमीर हैं उनके पास मुंबई में कई आलिशान घर और फार्महाउस है