नुसरत भरूचा जंग के हालातों में इजराइल में फंस गई थीं ऐसे में एक्ट्रेस की टीम उन्हें उस गंभीर परिस्थिती से निकालने की हर संभव कोशिश में जुटी हुई थी इजराइल और फिलिस्तीन आतंकियों के गिरोह के बीच हालात खराब चल रहे हैं शनिवार रात 12.30 मिनट पर आखिरी बार नुसरत से बातचीत हुई थी उस वक्त वे बेसमेंट में सुरक्षित थीं फिलहाल उन्हें सुरक्षित भारत लाने के लिए रास्ता निकाला जा चुका है बता दें, कि गाजा पट्टी में आतंकी ग्रुप हमास और इजराइल के बीच घमासान शुरू हो गया इसमें 200 से ज्यादा लोग मारे गए 1000 से ज्यादा लोग जख्मी हैं नुसरत की टीम उन्हें सुरक्षित वहां से भारत लाने के लिए हाथ पैर मार रही है नुसरत इजराइल एक फिल्म फेस्टिवल के सिलसिले में गई थीं एक्ट्रेस हाईफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए गई हुई थीं नुसरत की एक टीम मेबर ने इस बारे में जानकारी दी थी कुछ ही देर में नुसरत सुरक्षित भारत पहुंच जाएंगी