अजय देवगन और काजोल की लाडली न्यासा देवगन का एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक दिखा न्यासा देवगन एयरपोर्ट पर काफी कैजुअल लुक में दिखीं न्यासा ने इस दौरान प्रिंटेड प्लाजो पैंट पहन रखा था न्यासा ने प्लाजो के संग व्हाइट ट्रांसपेरेंट शर्ट को फ्रंट नॉट बनाकर पहन था न्यासा ने इस दौरान ओपन हेयर रखा था न्यासा ने ब्राउन हैंड बैग कैरी कर रखा था न्यासा ने हाथ में ब्लैक सीपर लिए हुए और मास्क लगाए दिखाई दीं न्यासा ने प्लाजो की मैचिंग का स्लीपर पहन रखा था न्यासा अक्सर अपने लुक के संग एक्सपेरिमेंट करती हैं न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार है