'पिशाचिनी' फेम नायरा बनर्जी का सिजलिंग फोटोशूट बैड पर लेटकर और बैठकर नायरा बनर्जी ने दिए किलर पोज ब्लैक कलर की नाइटी में नायरा बनर्जी दिखीं बेहद हॉट लाइट कर्ली हेयर और ग्लॉसी मेकअप ने लुक को बनाया सबसे जुदा अपनी ही अदाओं से शर्माती दिखीं नायरा बनर्जी नायरा बनर्जी ने खेली फूलों की होली सिर से लेकर पांव तक फूलों से ढकी नजर आईं नायरा हिंदी के अलावा तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों कर चुकी हैं काम इन दिनों ‘पिशाचिनी’ बनकर फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं नायरा बिपाशा बसु के गाने 'जादू है नशा है' पर कराया मदमस्त फोटोशूट