गिरगिट को रंग बदलने के लिए जाना जाता है

रंग बदलने वाले आप किसी दूसरे जानवर के बारे में जानते हैं

लाइव साइंस वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ऑक्टोपस रंग बदल लेते हैं

उनके शरीर पर क्रोमैटोफोर्स नाम के बेहद छोटे ऑर्गन होते हैं

ये ऑर्गन इनके रंग बदलने में मदद करते हैं

ये ऑर्गन इनके पूरे शरीर पर डॉट के तरह मौजूद होते हैं

कई ऑक्टोपस तो 100 मिलीसेकेंड से भी कम वक्त में रंग बदल लेते हैं

इस तरह ये पलक झपकने से भी ज्यादा तेजी से रंग बदल लेते हैं

ऑक्टोपस समुद्र में पाए जाते हैं

ऑक्टोपस

  जहरीले भी होते हैं