दुनिया में कई तरह की नदी है सब की अपनी एक खास बात है एक ऐसी नदी है जिसमें कई टन मरी हुई मछलियां मिली थी यह नजारा ओडर नदी के किनारों पर दिखा था यह जर्मनी और पोलैंड के बीच गुजरती है यह पोलैंड से बहने वाली दूसरी सबसे बड़ी नदी है मौत की वजह जहरीला पदार्थ माना जा रहा था हालांकि परीक्षणों के बावजूद ऐसा कुछ पाया नहीं गया है अभी तक कोई सटीक जवाब पता नहीं चल पाया है वैज्ञानिक गहनता से वजह का पता लगाने में जुटे हुए हैं