भारत ने विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जिसमें मेज़बान भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की भारत की इस जीत में केएल राहुल और विराट कोहली ने बल्ले से अहम किरदार अदा किया वहीं गेंदबाज़ी में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज़्यादा विकेट लिए टीम का टॉप ऑर्डर कमज़ोर रहा, बाकी पूरी टीम ने शानदार खेल दिखाया जिससे कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश दिखाई दिए. रोहित शर्मा ने मैच के बाद पूरी टीम की तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने केएल राहुल और विराट कोहली की बैटिंग को अलग से सराहा भारतीय कप्तान ने कहा, “बहुत उत्साहित. टॉप पर आकर अच्छी फीलिंग है. टूर्नामेंट की शुरुआत के लिए अच्छा गेम था भारतीय कप्तान ने केएल राहुल और विराट कोहली की खासकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “राहुल और विराट को क्रेडिट जाता है कि कैसे वो चेज की ओर गए गौरतलब है की भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच में 200 रन का पीछा करते हुए 5 रनों पर ही 3 विकेट खो दिए ऐसे में केएल राहुल और विराट कोहली ने 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया भारत का अगला मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ होना है