आज भी दुनिया से अंधविश्वास नहीं हुआ है खत्म ओडिशा से आया इसका अजीबो गरीब मामला राज्य के बालासोर में किया गया चौंकाने वाला काम बुरी आत्माओं से बचने के लिए दो नाबालिग बच्चों की करा दी गई आवारा कुत्तों से शादी बालासोर में 11 साल के दारी सिंग की करा दी गई मादा कुत्ते से शादी वहीं 7 साल की लक्ष्मी का विवाह नर कुत्ते से करा दिया गया ओडिशा में 'हो' आदिवासियों के बीच है इस अंधविश्वास की परंपरा बच्चे के ऊपरी जबड़े में पहला दांत निकलने को मानते हैं अशुभ इससे पहले भी कई मामले आ चुके है सामने