यहां बस में पहले महिला यात्री का चढ़ना माना जाता है अपशगुन!



ओडिशा की बस में सबसे पहले महिला नहीं पुरुष यात्री चढ़ते हैं



ऐसा माना जाता है कि बस में पहले महिला यात्रा का चढ़ना अपशगुन है



लोगों का मानना है कि पहले महिला के चढ़ने पर बस का एक्सिडेंट हो जाता है



या फिर लोग मानते हैं कि व्यापार में घाटा हो जाता है



इसे पर सोनपुर के सामाजिक कार्यकर्ता ने महिला आयोग के समक्ष याचिका दायर की



आयोग ने सरकार को बसों में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का सुझाव दिया



सोनपुर के कार्यकर्ता घासीराम पांडा ने मामले को लेकर दी जानकारी



बताया कि एक महिला भुवनेश्वर के बारामुंडा बस स्टैंड पर पहली यात्री थी



जिसे बस में चढ़ने से रोक दिया गया