चित्तौड़गढ़ का सांवलिया सेठ का मंदिर देश और दुनिया में काफी प्रसिद्ध है



देश के हर कोने से भक्तजन यहां भगवान के दर्शन करने आते हैं



भक्तजन यहां दर्शन के साथ-साथ दान भी दिल खोल कर करते हैं



जनवरी माह में इस मंदिर को मिले दान की राशी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं



इस माह में मंदिर को कुल 10 करोड़ 67 लाख 14 हजार 476 रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है



साथ ही एक किलो 190 ग्राम सोना और 16 किलो 770 ग्राम चांदी की भी प्राप्त हुई



वहीं कार्यालय और भेंट कक्ष में नगद और ऑनलाइन दो करोड़ दो लाख रुपए नगद मिले



मंदिर को दान में 39 किलो सोना और 549 ग्राम चांदी की भी प्राप्त हुई



जनवरी माह में मंदिर को कुल 12 करोड़ 97 लाख 14 हजार रुपए प्राप्त हुए



साल इसी माह में करीब 6.34 करोड़ रुपए चढ़ावा आया था और इस बार दो गुना है