ओला इलेक्ट्रिक ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल कर दिया है



कंपनी 5,500 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में है



डीआरएचपी में कंपनी ने कई अहम जानकारियां दी है



जैसे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का एट्रिशन रेट 47.5 फीसदी था



इस आईपीओ में सीईओ भाविश अग्रवाल 4.7 करोड़ शेयर बेच रहे हैं



मेजर इन्वेस्टर सॉफ्ट बैंक इश्यू में 2.39 करोड़ शेयर बेच रही है



इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में कंपनी की 31 फीसदी हिस्सेदारी है



कंपनी 2 साल में 4 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है



कंपनी का रेवेन्यू FY23 में 7 गुना बढ़कर 2631 करोड़ रुपये रहा है



लेकिन घाटा भी लगभग डबल होकर 1472 करोड़ रुपये हो गया है