देश में हजारों रेलवे स्टेशन हैं

संख्या की बात करें तो अभी लगभग 7349 हैं

कोई अभी बना है, कोई सदियों पुराना

लेकिन उन्हीं में एक ऐसा पुराना स्टेशन है जहां कि सेवाएं अभी भी जारी हैं

चेन्नई का रायपुरम रेलवे स्टेशन देश का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है

इस रेलवे स्टेशन का ये 167 वां साल है

यहां से दक्षिण भारत की पहली यात्री ट्रेन 28 जून 1856 को भेजी गयी थी

1 जुलाई 1856 को गवर्नर लार्ड हैरिस के द्वारा इसका उद्घाटन किया गया

1907 तक ये चेन्नई का मुख्य रेलवे स्टेशन रहा है.