करणी सिंह भारत के पहले खिलाड़ी थे
ABP Live
Image Source: oroyalarchives/X

करणी सिंह भारत के पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने पांच ओलंपिक खेलों में भाग लिया

करणी सिंह ने 1952 में बीकानेर से लोकसभा चुनाव जीता और
ABP Live
Image Source: oroyalarchives/X

करणी सिंह ने 1952 में बीकानेर से लोकसभा चुनाव जीता और 1977 तक पांच बार सांसद रहे

ABP Live
Image Source: OlympicKhel/X

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एथेंस ओलंपिक 2004 में डबल ट्रैप में रजत पदक जीता

2014 में राज्यवर्धन सिंह भाजपा से जयपुर ग्रामीण से चुनाव जीते कर केंद्रीय मंत्री बने,
Image Source: Rathore/Facebook

2014 में राज्यवर्धन सिंह भाजपा से जयपुर ग्रामीण से चुनाव जीते कर केंद्रीय मंत्री बने, 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता छोड़ दी

Image Source: Social Media/X

विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीता

Image Source: Social Media/X

विजेंदर सिंह ने लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के टिकट पर साउथ दिल्ली से लड़ा लेकिन हार गए

Image Source: Social Media/X

योगेश्वर दत्त ने लंदन ओलंपिक 2012 में कुश्ती में कांस्य पदक जीता

Image Source: PTI

योगेश्वर दत्त ने हरियाणा उपचुनाव 2020 में भाजपा के टिकट पर बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए

Image Source: singhshreyasi/Instagram

श्रेयसी सिंह का पहला ओलंपिक था पेरिस 2024, भारतीय निशानेबाज टीम में थीं शामिल

Image Source: singhshreyasi/Instagram

श्रेयसी सिंह बिहार विधानसभा 2020 में जमुई से विधायक बनीं