Image Source: paris2024/Instagram

28 अगस्त से पेरिस पैरालंपिक 2024 खोलों की शुरुआत हो गई है

Image Source: paris2024/Instagram

पेरिस पैरालंपिक 2024, 8 सितंबर तक आयोजित होगा

Image Source: paralympicsindia_official/Instagram

इस बार भारत ने 84 पैरालंपियन की अब तक की सबसे बड़ी टीम भेजी है

Image Source: Social Media/X

टोक्यो 2020 पैरालंपिक में भारत ने 19 मेडल जीते थे, जिसमें 5 गोल्ड शामिल थे

Image Source: Social Media/X

इस बार भी देश को भारतीय पैरा एथलीटों से काफी उम्मीदें हैं

Image Source: avani.lekhara/Instagram

टोक्यो 2020 में गोल्ड जीतने वाली अवनि लेखरा पेरिस 2024 में भी भाग ले रही हैं

Image Source: antil_sumit7698/Instagram

जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल इस बार भी मेडल के दावेदार हैं

Image Source: krishnanagar99/Instagram

बैडमिंटन में पुरुषों के सिंगल्स में गोल्ड जीतने वाले कृष्णा नागर फिर से मेडल के प्रबल दावेदार हैं

Image Source: J_bhagyashri_/X

एशियन पैरा गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली भाग्यश्री जाधव भी पेरिस पैरालंपिक 2024 में हिस्सा ले रही हैं

Image Source: himantabiswa/X

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतने वाले सुहास यतिराज इस बार बैडमिंटन मेन्स सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स में भाग ले रहे हैं